पुलिस ने बार्सीलोना के पूर्व अध्यक्ष को हिरासत में लिया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 02:22 PM (IST)

मैड्रिड : स्पेन की पुलिस ने बार्सीलोना स्टेडियम में छापे की कार्रवाई के बाद इस फुटबॉल कलब के पूर्व अध्यक्ष जोसेप मारिया बोर्टोम्यु सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब क्लब के अध्यक्ष पद के चुनावों में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। यह कार्रवाई पिछले साल के ‘बार्सागेट' प्रकरण के संदर्भ में की गई।

जिसमें क्लब के अधिकारियों पर आरोप लगा था कि उन्होंने उन मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों को बदनाम करने का अभियान चलाया जो क्लब और तत्कालीन अध्यक्ष बोर्टोम्यु के आलोचक थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों का नाम नहीं बताया लेकिन अध्यक्ष पद के दावेदार जोआन लापोर्टा ने स्पेन की मीडिया की खबरों में पुष्टि की है कि बार्टोम्यु हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News