पेयरे से हारकर प्रजनेश विंस्टन सेलम ओपन से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 12:32 PM (IST)

नार्थ कैरोलिना : प्रजनेश गुणेश्वरन दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी बेनोइत पेयरे से दूसरे दौर में हारकर विंस्टन सेलम ओपन एटीपी 250 टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्व रैंकिंग में 89वें स्थान पर काबिज गुणेश्वरन को फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी ने 6-3, 7-5 से हराया। पेयरे ने गुणेश्वरन की तुलना में अधिक डबलफाल्ट किये लेकिन 14 ऐस लगाये जबकि भारतीय ने 3 ऐस जड़े। युगल वर्ग में वाइल्डकार्ड धारक लिएंडर पेस और इस्राइल के जोनाथन एलरिच पहले ही दौर में हार गए। उन्हें राजीव राम और जो सालिस्बरी ने 6-2, 6-3 से मात दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News