सिंधू की ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी सतिह कई हस्तियों ने दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 07:54 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई देश की कई बड़ी हस्तियों ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधू को इस उपलब्धि के लिए रविवार को बधाई दी।

PunjabKesari

कोविंद ने सिंधू को बधाई देते हुए कहा, ‘आपको विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतने पर बधाई। यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। कोर्ट पर आपका जादू और कड़ी मेहनत करोड़ों को प्रेरित करेगी। विश्व चैंपियन को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।'

PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। आपने जिस समर्पण और जुनून के साथ इस खेल को खेला है वह अनुकरणीय है। सिंधू की यह सफलता नयी पीढ़ी को प्रेरित करेगी।'

PunjabKesari

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सिंधू को बधाई देते हुए कहा, ‘‘भारत को आप पर गर्व है। मेरी हार्दिक बधाई। सरकार अपनी तरफ से खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देना जारी रखेगी ताकि चैंपियन तैयार किए जा सकें।'

PunjabKesari

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीवी सिंधु को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर दी बधाई देते हुए लिखा, एक असाधारण खिलाड़ी द्वारा ऐतिहासिक उपलब्धि! उन्होंने आगे लिखा, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहली बार गोल्ड मैडल जीतने पर पीवी सिंधू को बधाई। 

गौर हो कि सिंधू ने स्विटजरलैंड के बासेल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर पहली बार विश्व बैडमिंटन खिताब जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News