प्रो कबड्डी लीग : रेडर दीपक हुड्डा की बदौलत जयपुर ने पुणेरी पल्टन को हराया

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 10:41 PM (IST)

अहमदाबाद : रेडर दीपक हुड्डा के शानदार 10 अंकों की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को गुरूवार को प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में 33-25 से हरा दिया। दीपक ने अपने 10 अंकों में से नौ अंक 16 रेड से जुटाए। टीम के लिए विशाल, नितिन रावल और संदीप धुल ने चार-चार अंक बटोरे। जयपुर की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 25 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

दूसरी तरफ पुणेरी की सात मैचों में यह पांचवीं हार है और वह 11 अंकों के साथ तालिका में 12वें और आखिरी स्थान पर है। पुणेरी की तरफ से पंकज मोहिते ने आठ और मंजीत ने पांच अंक बनाए। दोनों टीमों ने रेड से आठ-आठ अंक जुटाए जबकि डिफेंस में जयपुर ने 13 और पुणे ने आठ अंक बटोरे। जयपुर का डिफेंस काफी मजबूत रहा और उसने पुणे के रेडरों को काबू में रखा। जयपुर को आलआउट से चार अंक भी मिले। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News