प्रो रेसलिंग लीग : पंजाब के पहलवानों ने दिल्ली सुल्तान को चटाई दिल्ली

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्ली : गत चैंपियन पंजाब रॉयल्स के पहलवानों ने सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रही प्रो रेसङ्क्षलग लीग-3 के १०वें दिन वीरवार को जबरदस्त दमखम दिखाते हुए दिल्ली सुल्तांस की टीम को 6-1 से चित कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पंजाब के लिए निर्मला देवी, जितेंदर, ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा, पेट्राशिवली गेनो, बेकबुलातोव इलियास और पूजा ढांडा ने अपनी-अपनी बाउट जीते जबकि दिल्ली के लिए केवल अल्बरोव असलन ही जीत सके। इस हार के साथ दिल्ली की सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं समाप्त हो गयीं। 
अच्छी शुरुआत के बार हारा दिल्ली
दिल्ली ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहली बाउट जीती लेकिन अगली 6 बाउट हार गए। पहली बाउट 92 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली सुल्तान के आइकॉन स्टार अल्बरोव असलान और पंजाब के नासिर हुसैन के बीच खेली गई जहां असलान ने 14-1 से बाजी मारी। हालांकि इसके बाद पंजाब ने दिल्ली को एक भी बाउट नहीं जीतने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News