Ranji Trophy : मुसीबत जारी, ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन, दिल्ली 2 दिन में हारी

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 10:44 PM (IST)

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी के तहत राजकोट के मैदान पर सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले को दिल्ली ने 2 दिन में ही गंवा दिया है। सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा हीरो बनकर उभरे। उन्होंने पहली पारी में 5 तो दूसरी में 7 विकेट चटकाए जिससे दिल्ली को शर्मनाक हार झेलने को मजबूर होना पड़ा। दिल्ली के लिए यह मैच अहम था क्योंकि इसमें ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद वापसी की थी लेकिन पंत पहली पारी में 1 तो दूसरी पारी में महज 17 रन ही बना पाए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऋषभ से क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह वहां पर बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए। 

 


ऋषभ पंत जब क्रीज पर आए तो उनके खिलाफ सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने स्पिन का जाल बिछा दिया। जडेजा को युवराज सिंह डोडिया, धर्मेंद्र जडेजा और रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी की। पंत ने युवराज की गेंदों पर 8 गेंदो में 8 रन बनाए। धर्मेंद्र जडेजा की गेंद पर वो 3 गेंद में 1 रन बनाने में कामयाब रहे। रवींद्र जडेजा के खिलाफ पंत ने एक चौका लगाया लेकिन यही अनुभवी गेंदबाज उन्हें फंसाने में कामयाब रहा। जडेजा पूरे मैच में छाए रहे। उनकी घूमती गेंदों के आगे दिल्ली के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। दिल्ली की पूरी टीम 75 ओवरों के अंदर ही दो बार ऑलआऊट हो गई। पंत का प्रदर्शन देखने आए क्रिकेट फैंस खासा निराश भी दिखे।

 


बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्रिकेट फैंस को पंत से बड़ी पारियों की उम्मीद थी लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। पहले तीन टेस्ट की 5 पारियों में 37, 1, 21, 28 और 9 के स्कोर बनाए थे। अपने आक्रामक दृष्टिकोण के लिए जाने जाने वाले पंत ने इस सीरीज के दौरान भी अक्सर मैच की स्थिति की परवाह किए बिना आक्रामक शॉट्स को प्राथमिकता दी। एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में अपनी पारी की पहली ही गेंद पर उन्होंने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को छक्का जड़ा दिया था। फिर चौथे टेस्ट में जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आऊट हो गए। उनकी विकेट गिरते ही पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर भी उन्हें स्टुपिड बोलते नजर आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News