एमबापे की हैट्रिक से PSG ने चैंपियन्स लीग में बार्सिलोना को 4-1 से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 02:06 PM (IST)

बार्सिलोना : काइलन एमबापे की हैट्रिक की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लियोनेल मेस्सी की मौजूदगी वाले बार्सिलोना को चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 4-1 से करारी शिकस्त दी। एमबापे ने जिस तरह की फार्म दिखायी उससे मेस्सी का जादू फीका पड़ गया और बार्सिलोना के पास इस बार वापसी का कोई मौका नहीं रहा।

मेस्सी ने 27वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके बार्सिलोना को बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद एमबापे ने कैंप नोउ स्टेडियम में 32वें, 65वें और 85वें मिनट में गोल करके हैट्रिक बनाई और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। पीएसजी की तरफ से अन्य गोल मोइज कीन ने 70वें मिनट में किया।

बार्सिलोना ने चार साल पहले टूर्नामेंट के इसी चरण में पीएसजी पर बड़ी जीत दर्ज की थी। बार्सिलोना तब पहले चरण में 4-0 से हार गया था लेकिन उसने दूसरा चरण का मैच 6-1 से जीता था। यह हार बार्सिलोना के लिए एक और झटका है जिसकी टीम पिछले साल क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 8-2 से करारी हार के बाद एकजुट होकर नहीं खेल पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News