PSL 2024 : जहांदाद खान ने एक हाथ से पकड़ा जरबदस्त कैच, देखें लबों पर आ जाएगी मुस्कान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 11:58 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान लाहौर कलंदर्स के जहांदाद खान ने एक शानदार कैच पकड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उक्त घटना रावलपिंडी के मैदान पर इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी। लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड को शुरूआत में ही एक के बाद एक झटके लगे थे।


इस्लामाबाद की शुरूआत ही खराब रही थी। पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स 0 पर आऊट हो गए। दरअसल, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर हेल्स ने ऊंचा शॉट लगाने की कोशिश की। जहानदाद जोकि मिड ऑफ पर खड़े थे, गेंद को ऊपर देखकर उसकी ओर भागे। कुछ यॉर्ड भागते हुए जब उन्हें लगा कि वह गेंद को सीधे होकर नहीं पकड़ पाएंगे तो उन्होंने अपना एक हाथ गेंद की ओर बढ़ा दिया। संयोग्य रहा कि गेंद जहानदाद के हाथों में समा गई। कैच देखकर हेल्स जहां स्तंब्ध रह गए तो वहीं, कमेंटेंटर ने इसकी जमकर प्रशंसा की। देखें वीडियो- 

 

 

मुकाबले की बात करें तो लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। वेन दर दूसें 44 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाने में कामयाब रहे। कप्तान शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 30 तो डेविड विस ने 11 गेंदों पर 24 रन बनाए और स्कोर 162 तक पहुंचा दिया। इस्लामाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए रईस ने 19 रन देकर 2 विकेट लीं। इसी तरह नसीम शाह, हुनैन शाह, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में खेलने उतरी इस्लामाबाद की शुरूआत खराब रही। एलेक्स हेल्स 0, आघा सलमान 4, कप्तान शादाब खान 7, जोर्डन कॉक्स 7 तो इमाद वसीम 4 रन बनाकर आऊट हो गए। इस्लमाबाद ने एक समय 38 रन पर ही छह विकेट गंवा लिए थे। लेकिन इसके बाद आजम खान ने 19 गेंदों पर 29, फहीम अशरफ ने 31 गेंदों पर 41 तो नसीम शाह ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर स्कोर 145 तक पहुंचाया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लाहौर कलंदर्स : फखर जमान, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, शाई होप, सिकंदर रजा, अहसान भट्टी, डेविड विसे, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी (कप्तान), तैय्यब अब्बास, जमान खान
इस्लामाबाद यूनाइटेड : एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, आगा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हुनैन शाह, नसीम शाह, रुम्मन रईस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News