पाकिस्तान सुपर लीग का शेड्यूल जारी, 27 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 10:55 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की तारीखों का ऐलान हो गया है। गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान 27 जनवरी को पीएसएल 2022 के उद्घाटन मैच में मेजबान और 2020 के विजेता कराची किंग्स से भिड़ेंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीएसएल के सातवें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की। 2019 चैंपियन क्वेटा ग्लैडिएटर्स शुक्रवार को पहले दिन 2017 के विजेता पेशावर जाल्मी से भिड़ेंगे।
इस 32-दिवसीय और 34 मैचों के टूर्नामेंट में खेले जाने वाले 6 डबल-हेडर मुकाबले होंगे। इसमें पहला मैच मुल्तान सुल्तांस 2020 के उपविजेता लाहौर कलंदर्स से भिड़ेंगे, जिसके बाद कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स भिड़ेगी। दो बार की चैम्पियन इस्लामाबाद जब पेशावर जाल्मी से भिड़ेगी तो शाम का मैच चिर प्रतिद्वंद्वी कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच होगा।
कराची के बाद गद्दाफी स्टेडियम 27 जनवरी से 7 फरवरी तक 15 मैचों की मेजबानी करेगा। यहां शेष 15 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले 10 से 27 फरवरी तक खेले जाएंगे। पीसीबी ने फैसला किया है कि पीएसएल ड्राफ्ट 2022 12 दिसंबर को लाहौर के हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित किया जाएगा।