जूलियस सुमेरौअर ने टी20 लीग में जड़ी 11 गेंदों पर फिफ्टी, बरसाए इतने छक्के
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 12:59 AM (IST)

खेल डैस्क : ईसीएस जर्सी टी10 लीग के दौरान सेंट्रल कमांडर्स और साउदर्न स्पिटफायर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह बल्लेबाज जूलियस सुमेरौअर के कारण चर्चा में रहा जिन्होंने महज 11 गेंदों पर अर्धशतक लगाया लेकिन उनकी टीम फिर भी जीत नहीं पाई। रोमांचक मुकाबले में साउदर्न स्पिटफायर्स ने पहले खेलते हुए महज एक विकेट खोकर ही 10 ओवर में 172 रन बना दिए थे। जवाब में खेलने उतरी सेंट्रल कमांडर्स टीम 5 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई। जूलियस सुमेरौअर ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। यह टी10 की संभवत: सबसे तेज फिफ्टी रही।
साउदर्न स्पिटफायर्स : 172-1 (10 ओवर)
जैक ट्राइब के साथ स्टीव बुलेन ने साउदर्न के लिए ओपनिंग की थी। जैक जब पांचवें ओवर में 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर आऊट हो गए तो स्टीव ने एडवर्ड के साथ मिलकर विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। स्टीव ने जहां 29 गेंदों पर 9 चौके और पांच छक्कों की मदद से 76 रन बनाए तो वहीं, एडवर्ड ने 21 गेंदों पर 22 चौके और 10 छक्कों की मदद से 74 रन जड़ दिए और स्कोर 172 तक पहुंचा दिया। सेंट्रल के लुई सबसे महंगे गेंदबाज रहे जिन्होंने दो ओवर में 46 रन लुटा दिए।
सेंट्रल कमांडर्स : 163-5 (10 ओवर)
सेंट्रल को जूलियस सुमेरौअर और बेन हैलिस ने धमाकेदार शुरूआत दी। दोनों ने 2.2 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़ दिए। बेन 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर आऊट हुए। चौथी ओवर में जुलियस भी 12 गेंदों पर 2 चौके और 7 छककों की मदद से 51 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद स्कॉट वेन ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। मध्यक्रम में डोमिनिक और जोल के फेल हो जाने के बाद स्कॉट सिंपसन ने 10 गेंदों पर 21 तो अभिषेक ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए लेकिन टीम 163 रन ही बना पाई और 9 रन से मुकाबला गंवा दिया।