PSL में खेलने के लिए तैयार हैं स्टीव स्मिथ, प्ले आॅफ और फाइनल के लिए रखी एक बड़ी शर्त

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 11:26 AM (IST)

कराची: आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जो बॉल टेंपरिंग में बैन झेल रहे खुद को किसी भी तरह क्रिकेट के करीब रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कारण स्मिथ ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे सत्र में खेलने के लिए अपनी सशर्त उपलब्धता जताई है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मैचों में खेलेंगे तथा प्ले आफ और फाइनल के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। 
Sports news, cricket news hindi, Cricket Australia, Australia former, Captain Steve Smith, ball tampering, PSL, 4 seasion, United Arab Emirates, AB de Villiers
इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए 12 महीने के प्रतिबंध का सामना कर रहे स्मिथ को दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने की स्वीकृति है। उनका प्रतिबंध इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप से पूर्व खत्म होगा और यह बल्लेबाज पहली बार पीएसएल के लिए उपलब्ध होगा। 
Sports news, cricket news hindi, Cricket Australia, Australia former, Captain Steve Smith, ball tampering, PSL, 4 seasion, United Arab Emirates, AB de Villiers
पीएसएल सचिवालय के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार स्मिथ के अलावा कई अन्य स्टार विदेशी खिलाडिय़ों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह कराची में होने वाले फाइनल सहित आठ मैचों में पीएसएल के अंतिम चरण के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। सूत्र ने कहा, ‘स्मिथ और इन खिलाडिय़ों ने कहा कि वे सिर्फ यूएई में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।’
ab, Sports news, cricket news hindi, Cricket Australia, Australia former, Captain Steve Smith, ball tampering, PSL, 4 seasion, United Arab Emirates
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी पीएसएल में पहली बार हिस्सा लेंगे, लेकिन सिर्फ दो हफ्ते के लिए और वह भी सिर्फ यूएई चरण में। इस्लामाबाद में 20 नवंबर को होने वाले पीएसएल के ड्राफ्ट में 371 विदेशी और 311 पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को जगह मिली है। अधिकांश विदेशी स्टार खिलाड़ी आॅस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खत्म होने के बाद राष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं होने पर पीएसएल के कुछ हिस्से के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News