बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद बोले- सिंधु अच्छी खिलाड़ी, जल्द वापसी करेगी

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 10:10 AM (IST)

मुंबई: भारत के राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने गुरुवार को कहा कि पीवी सिंधु बहुत अच्छी खिलाड़ी है और वह अपने खेल में कुछ बदलाव करके तोक्यो ओलंपिक से पहले दमदार वापसी करेगी।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु अगस्त में विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद फ्रेंच ओपन को छोड़कर बाकी सभी टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में बाहर हो गई थी। गोपीचंद ने कहा, ‘वह (सिंधु बहुत अच्छी खिलाड़ी है। हमें उसके खेल में कुछ बदलाव करने होंगे और उम्मीद है कि वह जल्द ही अच्छी वापसी करेगी।' गोपीचंद को विश्वास है कि अगले साल तोक्यो ओलंपिक में भारत का बैडमिंटन में बड़ा दल भाग लेगा हालांकि उन्होंने इस खेल महाकुंभ के लिये अच्छी तरह से तैयारी करने पर जोर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News