IPL 2025 : बड़ी हार के बाद बोले KKR के कप्तान रहाणे, एक टीम के रूप में हम अच्छा नहीं खेले
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी हार के साथ अपने अभियान का अंत करने के बाद कहा कि उनकी गत चैंपियन टीम मौजूदा सत्र में एक इकाई के रूप में अच्छा खेलने में नाकाम रही। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी इन दो टीम के बीच हुए मुकाबले को 110 रन से जीतकर गत उप-विजेता सनराइजर्स की टीम 14 मैच में 13 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई। नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच में 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर है।
रहाणे ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि मौजूदा सत्र हमारे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। हमारे पास मौके थे और मैंने पहले भी कहा था कि उन मुकाबलों के दौरान एक इकाई के रूप में हम अच्छा नहीं खेले। यह प्रारूप ऐसा ही है, आप जानते हैं। यदि आप करीबी मैच जीतते हैं तो वे अंतर पैदा करते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब का मैच, लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच, मुझे लगता कि वे दो-तीन मैच थोड़े अलग हो सकते थे।'
सुपर जाइंट्स के खिलाफ नाइट राइडर्स को चार रन से हार का सामना करना पड़ा जबकि सुपरकिंग्स ने एक मैच में इस टीम को दो विकेट से हराया। पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में नाइट राइडर्स की टीम 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 95 रन पर सिमट गई जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। रहाणे ने हालांकि उम्मीद जताई कि उनके खिलाड़ी इस साल हुए मुकाबलों से सबक लेंगे और टीम अगले साल और मजबूत बनकर लौटेगी।
नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा, ‘एक कप्तान के रूप में मैंने जो देखा, जो मैंने महसूस किया, तैयारी के लिहाज से सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। जब आप चैंपियनशिप जीतते हैं तो यह आसान नहीं होता है। अगले सत्र में खिताब का बचाव करना, यह इतना आसान नहीं है। सभी टीमों की तैयारी काफी अच्छी रही।' उन्होंने कहा, ‘सभी टीमें बेहद शानदार हैं। एक टीम के रूप में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। मैं यही कह सकता हूं कि हम अगले साल और मजबूत होकर वापस आएंगे।'
रहाणे ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजी उनकी टीम का कमजोर पक्ष रही। रहाणे ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों के लिए मिला-जुला सत्र रहा। अगर आप हर्षित (राणा) को देखें तो वह वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसने टीम, फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम में गया तो वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया। कभी-कभी किसी खिलाड़ी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है जो शीर्ष स्तर पर कड़े मुकाबले खेला हो और तुरंत बाद यहां आकर अच्छा प्रदर्शन करे। यह कोई बहाना नहीं है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर यह हमारे लिए एक चुनौती थी।'
उन्होंने कहा, ‘वरुण (चक्रवर्ती) ने चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से अच्छा प्रदर्शन किया, आप जानते हैं कि बेहद कड़ा टूर्नामेंट। कभी-कभी यह आपके शरीर और दिमाग पर भी भारी पड़ता है। मुझे लगता है कि गेंदबाजी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया।' कप्तान ने कहा, ‘विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छे थे। इसलिए आपने उन विकेटों पर 200 से अधिक के स्कोर बनते देखे। लेकिन मुझे लगा कि पूरे सत्र में गेंदबाजी करते हुए एक इकाई के तौर पर हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया।'
रहाणे ने टीम की बल्लेबाजी के संदर्भ में कहा, ‘हम जहां थोड़े कमजोर रहे, वह थी बल्लेबाजी। एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर सामूहिक रूप से हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। आप खुद पर दबाव डालते हैं और मुझे लगता है कि अधिकांश बल्लेबाजों को यह साबित करना था कि मैं कितना अच्छा हूं और यह पूरी तरह से स्वाभाविक है।' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी गलतियों से सीखेंगे। एक टीम के तौर पर इस सत्र से बहुत कुछ सीखने को मिला। किसी एक को नहीं बल्कि सभी को।'
रहाणे ने कहा कि दुर्भाग्य से उनके कुछ बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारे लिए दो, तीन खिलाड़ी उस खराब दौर से गुजर रहे थे और यही कारण था कि हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन वे इस स्थिति को संभालने के लिए काफी अनुभवी हैं। मुझे यकीन है कि वे अगले साल और मजबूत होकर वापसी करेंगे।' रहाणे ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि रिंकू (सिंह), रमन (रमनदीप सिंह), सभी खिलाड़ी गलतियों से सीखेंगे और मजबूत होकर वापसी करेंगे।'
रहाणे ने कहा कि उन्हें पारी का आगाज करना पसंद है लेकिन पिछले सत्र में क्विंटन डिकॉक और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इस जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहती थी। साथ ही तीसरे और चौथे नंबर पर उन्होंने और अंगकृष रघुवंशी स्थिति के अनुसार ढलने में सफल रहे। वेंकटेश अय्यर को टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप रहे।
रहाणे ने हालांकि इस ऑलराउंडर का बचाव किया। रहाणे ने कहा, ‘यह हमेशा टीम के बारे में होता है। टीम को क्या चाहिए और टीम आपसे क्या चाहती है और आप किस संयोजन पर विचार कर रहे हैं। अगर किसी खिलाड़ी को 20 करोड़ से ज़्यादा मिलते हैं या अगर किसी खिलाड़ी को एक या दो करोड़ या तीन या चार करोड़ मिलते हैं तो मैदान पर आपका रवैया नहीं बदलता।'
उन्होंने कहा, ‘यही मायने रखता है। एक खिलाड़ी के तौर पर आप सिर्फ उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं। मुझे लगा कि वेंकटेश अय्यर वास्तव में उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं।' रहाणे ने कहा, ‘वह कड़ी मेहनत कर रहे थे, अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे थे। यहां तक कि मैचों के दौरान भी, चोटिल होने से पहले उन्होंने जो भी मैच खेले थे। मुझे लगा कि उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। यह सिर्फ इतना है कि एक टीम के तौर पर हमारे तीन-चार खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे।'