पंजाब किंग्स हारी मैच, लेकिन प्रीति जिंटा ने नहीं खोया उत्साह, मैच के बाद फैंस का इस प्रकार किया धन्यावाद
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 05:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: गुरुवार को पंजाब किंग्स को अपने होम ग्राउंड मोहाली में गुजरात टाइट्ंस के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स आखिरी पलों में इस मैच को हार गई, लेकिन टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने टीम की हार के बाद जरा सा भी उत्साह नहीं खोया। प्रीति जिंटा पंजाब की हार गे बाद फैंस का धन्यावाद करने के लिए मैदान में गई और फैंस का खास तरीके से अभिवादन किया।
मैच के बाद प्रीति जिंटा फैंस का अभिवादन करने के लिए उन्हें टीम की जर्सी दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रीति मैदान में खड़े होकर स्टैंड्स में फैंस की तरफ जर्सी फेंक रही हैं। प्रीति जिंटा पूरे उत्साह से फैंस का अभिवादन कर रही हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Nice gesture from Preity Zinta to give Punjab Kings jerseys to the fans.pic.twitter.com/2iYHshzIiG
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2023
मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात इस लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रहा था, लेकिन पंजाब ने भी पूरा जज्बा दिखाया और मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया। हालांकि, आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर गुजरात ने मैच 6 विकेट से जीत लिया। गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 67 रनों की अहम पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ 2 विकेट चटकाए।