IPL 2025 : पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत की, प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:39 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने 37 रन से जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट टेबल में दो स्थान की बढ़त बना ली है। पंजाब किंग्स अब प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं लखनऊ अपने स्थान पर कायम है। 

पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह के तीन विकेट की बदौलत रविवार को आईपीएल के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत की। 

पंजाब के 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार और एक नोरिजल्ट के बाद 15 अंक सहित दूसरे स्थान पर है। लखनऊ 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक सहित प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है जिसने 11 में से 8 मैच जीते हैं। मुंबई इंडिंयस (11 मैचों में 7 जीत) और गुजरात टाइटंस (10 मैचों में 7 जीत) 14-14 अंक के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। 

ऑरेंज कैप 

विराट कोहली ने फिर से ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। कोहली के 11 मैचों में 11 इनिंग्स के साथ 73 के हाईएस्ट के साथ 63.13 की औसत के साथ कुल 505 रन हो गए हैं। उनके कुल 7 अर्धशतक हैं। कोहली को गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन से कड़ी टक्कर मिल रही है जिनके 504 रन हैं। साई ने 10 इनिंग्स में 50.40 की औसत और 82 के हाईएस्ट के साथ 5 अर्धशतकों सहित यह रन बने हैं। 

पर्पल कैप 

पर्पल कैप की बात करें तो गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर पर्पल कैप हासिल कर रखी है। उनके नाम 10 मैचों की 10 इनिंग्स में 19 विकेट्स हैं जो हेजलवुड (18) से एक ज्यादा है। कृष्णा ने 7.48 की इकोनॉमी के साथ 41/4 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 19 विकेट्स लिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News