पीवी सिंधू और समीर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, सात्विक भी चमके

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 07:27 PM (IST)

बैंकॉक : भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों पीवी सिंधू और समीर वर्मा ने टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन एचएस प्रणय हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में दुनिया की 92 नंबर की मलेशिया की खिलाड़ी किसोना सेलवादुरई को सिर्फ 35 मिनट में 21-10, 21-12, 21-10, 21-12 से हराया। 
- विश्व में 31वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी समीर ने डेनमार्क के रासमुस गेमके को केवल 39 मिनट में 21-12, 21-9 से हराया। 
- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी जर्मनी के मार्क लैम्फस और इसाबेल हेट्रिच को 22-20, 14-21, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। 
- एच एस प्रणय पुरुष एकल में हालांकि दूसरी बाधा पार करने में नाकाम रहे।
- एशियाई खेलों के चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को हराने के एक दिन बाद वह मलेशिया के डेरेन लियु से 17-21, 18-21 से हार गए।
- एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी बेन लेन और सीन वेंडी की इंग्लैंड की जोड़ी के खिलाफ 9-21, 11-21, 9-21, 11-21 की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News