आईपीएल के बाद बिग बैश लीग में भी अंपायरिंग को लेकर उठे सवाल, फैंस बोले- अंपायर बिक चुके हैं
punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 06:00 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया में टी20 लीग बिग बैश का आयोजन चल रहा है। बिग बैश लीग के एक मैच में एडीलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट का मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन ही बना सकी। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने आई ब्रिसबेन की शुरूआत ठीक नहीं रही और 10 ओवर के अंदर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन 12 ओवर में ब्रिसबेन की टीम को अंपायर के गलत फैसले का शिकार भी होना पड़ा और टीम 2 रन से मैच हार गई।
दरअसल 12 ओवर फेंकने आए एडीलेड के स्पिनर ब्रिग्स ने पहली गेंद फेंकी। इस पर ब्रिसबेन के बल्लेबाज कूपर ने स्विच हिट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लग गई। इस पर गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया। इसको लेकर बल्लेबाज ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की। सोशल मीडिया पर भी अंपायर के इस फैसले को लेकर खूब आलोचना की जा रही है।
Oh my... HOW was this given out?!?! 😱#BringtheHEAT #BBL10 pic.twitter.com/QpvSKYc8vq
— Brisbane Heat (@HeatBBL) December 23, 2020
ट्विटर पर फैंस ने अंपायर के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि बिग बैश लीग में अपंयार भी बिक चुके हैं। वहीं एक अन्य एक यूजर ने लिखा कि बिग बैश लीग में अंपायरिंग को क्या हो गया है। देखें फैंस ने अंपायरिंग के स्तर को लेकर क्या क्या कहा -
Because umpire sold out in @BBL 😂😂😂🏏 pic.twitter.com/w0opDGdNqC
— Kavishwar Zalke (कविश्वर झलके) (@KaviZalke) December 23, 2020
What the hell is wrong with this year's umpiring in BBL!!
— Shubham (@shubh1027) December 23, 2020
Such shame!
Umpire should be suspended for giving this out
— Mohsin Ahmed (@MohsinAhmed89) December 23, 2020
As I thought last night was bad enough - this is even worse!
— Drew Semmens (@drewie_5) December 23, 2020
गौर हो कि इस साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान भी कई अंपायर्स ने कई बार गलत निर्णय दिए थे जिसे लेकर आईपीएल और अंपायरिंग के गिरते स्तर की खूब आलोचना भी हुई थी। लगातार अंपायरिंग के गिरते स्तर के कारण फैंस ने आईपीएल के दौरान अंपायर्स को खूब ट्रोल किया था।