कगिसो रबाडा और मॉरिस ने लिया बड़ा फैसला, नहीं खेलेंगे 3TC कप, बताई ये वजह

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 11:33 AM (IST)

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और आलराउंडर क्रिस मॉरिस पहले 3टीमक्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप में नहीं खेल पाएंगे। शनिवार को सेंचुरियन में होने वाले इस मुकाबले से देश में क्रिकेट की वापसी भी होगी। रबाडा को इस मैच में किंगफिशर्स की अगुवाई करनी थी लेकिन वह और मध्यम गति के गेंदबाज सिसांडा मगाला किसी पारिवारिक सदस्य की मौत के कारण इससे हट गए हैं। 

PunjabKesari
दरअसल, क्रिकेट वेबसाइट 
के अनुसार 33 वर्षीय मॉरिस सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी के बेटे थांडो एनटीनी (किंगफिशर्स), ब्योन फोर्टिन (ईगल्स) और गेराल्ड कोएट्जी (किंगफिशर्स) को टीमों से जोड़ा गया है। रबाडा की अनुपस्थिति में हेनिरक क्लासेन किंगफिशर्स की अगुवाई करेंगे। एबी डिविलियर्स (ईगल्स) और क्विंटन डिकाक (काइट्स) अन्य कप्तान है। 

PunjabKesari
यह मुकाबला पहले 27 जून को होना था लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। सोलिडेरिटी कप में दक्षिण अफ्रीका के चोटी 24 क्रिकेटर भाग लेंगे जिन्हें तीन टीमों में बांटा गया है। ये तीनों टीमें एक ही मैच में खेलेंगी। प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी होंगे और मैच दो हिस्सों में होगा। इसमें प्रत्येक हिस्से में 18 – 18 ओवर होंगे। प्रत्येक टीम 12 ओवर बल्लेबाजी करेगी लेकिन यह छह – छह ओवर के दो हिस्सों में बंटी होगी। इस तरह से प्रत्येक टीम एक दूसरे का सामना करेगी।

टीमें इस प्रकार हैं: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्टे। 

किंगफिशर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, जानमैन मालन, फाफ डु प्लेसिस, थांडो एनटीनी, गेराल्ड कोएट्ज़ी, ग्लेंटन स्टुअरमैन 

तबरेज शम्सी ईगल्स: एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसेन, काइल वेर्रेने, एंडिले फेलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News