राधा यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी-20 चैलेंज में 5 विकेट लेने वाली पहली प्लेयर बनी

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्ली : सुपरनोवास की राधा यादव ने वुमेन्स टी-20 चैलेंज में रिकॉर्ड बनाते हुए पहली 5 विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ मैच में राधा ने दो ही ओवर में ट्रेलब्लेजर्स की पांच प्लेयरों को पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट लीं। पहली पारी की ब्रेक के दौरान राधा यादव ने अपनी परफार्मेंस पर बात की। उन्होंने कहा- मुझे ऐसी परिस्थितियां पसंद हैं। जब दबाव होता है। मैं वास्तव में ऐसे समय में गेंदबाजी कर विकेट लेने का आनंद लेती हूं।

राधा यादव ने कहा- मैं वास्तव में बहुत ज्यादा नहीं सोचता हूं और इसे सरल रखने और सही क्षेत्रों में पिच करने की कोशिश करता हूं। मैं मुख्य रूप से बाऊंड्रीज में कटौती करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि हमने चीजों को वापस खींच लिया, जिस तरह से उन्होंने शुरू किया था और हमने आखिरी कुछ ओवरों में पकड़ बना ली। 

बता दें कि महाराष्ट्र की रहने वाली राधा प्रकाश यादव ने 2018 में साऊथ अफ्रीका वुमन के खिलाफ टी-20 मैच में डैब्यू किया था। वह अब तक 36 मुकाबलों में 54 विकेट ले चुकी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News