राफेल नडाल भी मियामी ओपन से हटे

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 01:17 PM (IST)

मियामी गार्डन्स : विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज टेनिस स्टार राफेल नडाल 21 मार्च से शुरू होने वाले मियामी ओपन से हट गए हैं। मियामी ओपन में पांच बार फाइनल में पहुंच चुके नडाल ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रिकॉर्ड 21वां मेजर खिताब जीता था। 

इसका मतलब है कि साल के पहले ग्रैंडस्लैम के पुरूष और महिला चैम्पियन दोनों ही मियामी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि महिला चैम्पियन एशले बार्टी ने इस महीने के शुरू में टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। वहीं नोवाक जोकोविच ने टीकाकरण नहीं करवाने के कारण तीन दिन पहले घोषणा की थी कि वह इंडियन वेल्स और मियामी में नहीं खेलेंगे। 

टीकाकरण नहीं करवाने के कारण वह अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकते। मियामी टूर्नामेंट निदेशक जेम्स ब्लेक ने कहा, ‘राफा की कमी निश्चित रूप से खेलेगी। उसके यहां काफी प्रशंसक हैं और हम उम्मीद करेंगे कि वह अगले साल मियामी में खेलें।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News