अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे गत चैम्पियन नडाल, कहा- हालात काफी पेचीदा हैं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 12:40 PM (IST)

मैड्रिड : गत चैम्पियन रफेल नडाल कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिकी ओपन नहीं खेलेंगे जिससे रोजर फेडरर के ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड की बराबरी के लिए उन्हें और इंतजार करना होगा। नडाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ‘हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड-19 के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।' उन्होंने कहा कि अमेरिकी ओपन नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे लेकिन इन हालात में यात्रा नहीं कर सकते।

गौर हो कि महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी पहले ही नाम वापस ले चुकी है। फेडरर भी घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे। 

Sanjeev

Related News

गत चैम्पियन भारत सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के शुरूआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा

शुभंकर शर्मा कोर्स रिकॉर्ड के साथ आयरिश ओपन में शीर्ष 15 में पहुंचे

यूएस ओपन विजेता यानिक सिनर एटीपी रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे

चीन ओपन : भारत की मालविका ने पेरिस ओलंपिक पदक विजेता तुनजुंग को हराया

गौतम गंभीर के पास काफी अनुभव, सफल कोच साबित होंगे : राहुल द्रविड़

IND vs BAN : तनाव से उभरने का Ashwin ने ढूंढ लिया है फार्मूला, बोले- काफी संतुष्टि मिल रही है

चीन ओपन : मालविका का शानदार फॉर्म जारी, क्रिस्टी गिलमोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची

डायमंड लीग फाइनल में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले, कड़ा होगा मुकाबला

धोनी लेंगे IPL से रिटायरमेंट ! रैना बोले- हमें उनकी लीजेंड्स लीग खेलने की उम्मीद

नीरज चोपड़ा ने किया खुलासा, हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद डायमंड लीग फाइनल में लिया हिस्सा