रहाणे ने बताया- किसके कहने पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 11:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से मैच जीत लिया है। बेंगलुरु के खिलाफ शानदार पर बल्लेबाजी करने वाले रहाणे ने कहा कि मुझे कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैं आज नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए जाउंगा। यह बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा क्रम है। 

रहाणे ने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी करके दिखाई। मैंने शिखर धवन के साथ साझेदारी को खूब इंजॉय किया। हमारे बीच में तालमेल बहुत बढ़िया था। हम लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे। हम बस अपने पूरे क्रिकेट के शॉट खेल रहे थे। मैं मैच को खत्म करना चाहता था। हम सभी जानते हैं कि ये खेल कितना हास्यस्पद है। हमने आईपीएल के दौरान कई चीज़े होती देखी है। मैच जीतकर बेहद खुशी हो रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News