राहिल गंगजी ‘द क्राउन गोल्फ चैम्पियनशिप’ में संयुक्त 47वें स्थान पर रहे

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 10:23 PM (IST)

नागोया (जापान) : राहिल गंगजी ने जापान गोल्फ टूर में ‘द क्राउन गोल्फ चैम्पियनशिप’ के चौथे दौर में रविवार को यहां तीन ओवर 73 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 47वें स्थान के साथ अपना अभियान खत्म किया। जापान टूर पर एक बार के विजेता गंगजी ने शुरुआती तीन दौर में 69-71-68 का कार्ड खेला था। उनका कुल स्कोर एक ओवर 281 रन रहा। जापान के यूकी इनामोरी आखिरी दौर में सात अंडर 63 का कार्ड खेलकर इसके विजेता बने। उनका कुल स्कोर 16 अंडर का रहा। 


अमनदीप एनएसडब्ल्यू ओपन में संयुक्त 34वें स्थान पर रही
कूलांगटा : भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल  68 का कार्ड खेल कर  महिला एनएसडब्ल्यू ओपन में रविवार को यहां संयुक्त 34वें स्थान पर  रही। महिला यूरोपीय टूर के इस टूर्नामेंट में अन्य दो भारतीय खिलाड़ी वाणी कपूर और रिधिमा दिलावरी ने भी अंतिम दिन एक समान 78-78 का स्कोर किया। अमनदीप का कुल स्कोर पांच ओवर 293 का रहा। वाणी नौ ओवर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 54वें स्थान जबकि रिधिमा 10 ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 59वें स्थान पर रहीं। अमनदीप ने सप्ताह की शुरुआत 68 के स्कोर से की थी लेकिन फिर उन्होंने अगले दो दौर में 78-78 का निराशाजनक कार्ड खेला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News