रहमानुल्ला गुरबाज ने अबुधाबी टी10 लीग में खेली धमाकेदार पारी, लगाई सबसे तेज फिफ्टी

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 11:29 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने अबुधाबी टी10 में सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। चेन्नई ब्रेव्ज के खिलाफ शेख जायद स्टेडियम में खेले गए अबुधाबी टी10 लीग के 28वें मैच के दौरान दिल्ली बुल्स के बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 14 गेंदों में फिफ्टी लगाई जोकि मौजूदा सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है। रहमानुल्ला की इसी पारी की बदौलत दिल्ली बुल्स ने जीत अपने नाम की। 

चेन्नई ब्रेव्स ने कप्तान एंजेलो परेरा की 24 गेंदों पर 40 रन और मार्क दयाल की 22 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर कुल 80 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली बुल्स के ओपनरों रहमानुल्लाह और चंद्रपॉल हेमराजी ने बिना विकेट गंवाए मात्र 4.1 ओवर में 81 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 

रहमानुल्लाह ने कुल 16 कुल 16 गेंदों का सामना किया और इस दौरान इस 20 वर्षीय क्रिकेटर ने नाबाद 57 रन बनाए जिसमें सीजन की सबसे तेज फिफ्टी (14 गेंदों पर 50 रन) भी शामिल है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के ठोके और उनका स्ट्राइक रेट 356.25 रहा। 

वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे चंद्रपॉल हेमराज ने भी चेन्नई के गेंदबाजों को खूब धोया। उन्होंने 9 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 24 रन बनाए। यह चेन्नई ब्रेव्स की 10 मैचों में 9वीं हार थी। दूसरी और दिल्ली बुल्स ने अब तक 9 मैचों में 6 जीत के साथ प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News