केएल राहुल ने 20-20 फॉर्मेट में रचा इतिहास, तोड़ा कोहली-रैना का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 08:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। राहुल ने चौथे टी20 मैच में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में राहुल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

केएल राहुल टी-20 करियर में 4000 रन 

PunjabKesari, KL Rahul photo, KL Rahul images, KL Rahul pic

केएल राहुल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले चौथे टी20 मैच में अपने 20-20 करियर में 4 हजार रन बना लिए हैं। इसके साथ ही राहुल भारत की तरफ से 20-20 में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। राहुल से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 138 पारियों में भारत के लिए यह कारनामा किया था। लेकिन राहुल कोहली से एक कदम आगे निकल गए हैं और उन्होंने महज 117 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। राहुल 20-20 फॉर्मेट में इस मामले में वह दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए हैं।

केएल राहुल का 20-20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड

PunjabKesari, KL Rahul photo, KL Rahul images, KL Rahul pic

केएल राहुल ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में 40 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 146.43 की स्ट्राईक रेट से 1416 रन बनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 2 शतक भी ठोक हैं। वहीं आईपीएल में राहुल ने 67 मैच में 1977 रन बनाएं हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News