जोंटी रोड्स से भी बढ़िया फील्डर थे राहुल द्रविड़, हरभजन ने शेयर किया वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया की दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ एक सॉलिड बल्लेबाज होने के अलावा अच्छे फील्डर भी थे। अपने करियर के दौरान राहुल ने सिली प्वाइंट जैसे खतरनाक स्थान पर फील्डिंग की। उन्होंने ऐसे कई शानदार कैच पकडऩे हैं जोकि क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स के ही देखने को मिलते हैं। अब भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने द्रविड़ के कैचों की एक वीडियो अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर की है जिसमें यह दिग्गज बेहतरीन कैच लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। देखें वीडियो-

राहुल द्रविड़ के यह रिकॉर्ड टूटने हैं बेहद मुश्किल
31258 गेंदें सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट में खेल चुके हैं द्रविड़। वह पहले प्लेयर हैं जिन्होंने टेस्ट में 30 हजार से ज्यादा गेंदें खेलीं।
44152 मिनट तक क्रीज पर रहे द्रविड़। टेस्ट क्रिकेट में यह रिकॉर्ड है।
52 बार द्रविड़ ने अपने साथी के साथ टेस्ट में शतकीय पार्टनरशिप की। इसमें सर्वाधिक 20 बार सचिन तेंदुलकर के साथ। 
210 कैच सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट में पकड़ी हैं द्रविड़ ने।
2 बार राहुल द्रविड़ वनडे क्रिकेट में अपने साथी के साथ 300 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं। उनकी सचिन के साथ तीसरे विकेट के लिए निभाई गई 331 रनों की पार्टनरशिप सबको याद है। यह वही मैच था जिसमें सचिन ने 186 रन बनाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News