राहुल द्रविड़ ने डेल स्टेन को सराहा, कहा- युवा गेंदबाज इनसे सीखें

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्ली : क्रिकेट जगत में अपनी स्पीड से सबको चौकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंजरी के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। स्टेन के संन्यास पर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने उनकी तारीफ की है।  

राहुल द्रविड़ मानते हैं कि डेल स्टेन दुनिया के ऐसे गेंदबाज है जो अपनी गति और आक्रमण के लिए क्रिकेट इतिहास में याद किए जाएंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा की जिन युवा क्रिकेटरों ने डेल स्टेन को खेला है और खेलते देखा है वे उन्हें लेकर काफी समय तक बाते करते रहेंगे।

राहुल द्रविड़ स्टेन की विकेट लेने की क्षमता को उनकी सबसे बड़ी कला मानते है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि डेल स्टेन उन चुनिंदा खतरनाक गेंदबाज़ो में से एक है जिनके विरुद्ध उन्होंने बैटिंग की है।

डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 93 मैचों में 439 विकेट हैं। टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों में उनकी गेंदबाजी औसत सबसे बढिय़ा है। डेल स्टेन को 2008 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी मिल चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News