राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024 में नाबाद शतक लगाया

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 07:45 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत के पूर्व कोच और कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय ने शुक्रवार को यहां विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच में झारखंड के खिलाफ कर्नाटक के लिए नाबाद शतक बनाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अन्वय 153 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के लगाए। तीन दिवसीय मैच के अंतिम दिन कर्नाटक ने 123.3 ओवर में 4 विकेट पर 441 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली पारी में बढ़त लेने पर कर्नाटक को तीन अंक मिले जबकि झारखंड को एक अंक मिला।

अन्वय ने स्यामंतक अनिरुद्ध (76) के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रन तो चौथे विकेट के लिए सुकुर्थ जे (33) के साथ 43 रन की साझेदारी की। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम 128.4 ओवर में 387 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अन्वय ने पिछले साल कर्नाटक अंडर-14 टीम की कप्तानी की थी और हाल ही में केएससीए अंडर-16 इंटर-जोनल टूर्नामेंट में तुमकुर जोन के खिलाफ बैंगलोर जोन के लिए नाबाद दोहरा शतक लगाया था।

अन्वय के बड़े भाई 19 वर्षीय समित एक ऑलराउंडर हैं। महाराजा टी-20 ट्रॉफी में मैसूरु वारियर्स के लिए खेलने के बाद उन्हें सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ कई प्रारूप की घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की टीम में चुना गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News