राजस्थान ने अश्विन का पूरा इस्तेमाल किया : हरभजन

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 05:48 PM (IST)

कोलकाता : पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में रविचंद्रन अश्विन का पूरा-पूरा प्रयोग किया है। आईपीएल के इस सत्र में भारतीय ऑलराउंडर अश्विन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है। 

हरभजन ने कहा, ‘अश्विन की चौतरफा काबिलियत में भरोसा जताने के लिए राजस्थान रॉयल्स को श्रेय दिया जाना चाहिए। रॉयल्स की तरह किसी फ्रेंचाइजी ने अश्विन का पूरा-पूरा प्रयोग नहीं किया। किसी फ्रेंचाइजी ने इससे पहले अश्विन की बल्लेबाजी का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन इस टीम ने उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा है और अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से इन्हें एक मैच भी जिताया है। उन्होंने अश्विन के असली सामर्थ्य को पहचाना है। फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अश्विन को भी श्रेय जाता है।' 

हरभजन ने यह भी कहा कि रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाज जॉस बटलर टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में अपने शीर्ष पर पहुंच गए थे इसलिए अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। उन्होंने कहा कि बटलर को अपने मूल खेल की तरफ लौटना चाहिए ताकि वह क्वालिफायर में फॉर्म में आ सकें। हरभजन ने कहा, ‘जॉस बटलर को कोलकाता की पिचों के अनुरूप ढलना होगा। 

टूर्नामेंट के अंतिम चरण तक आते-आते महाराष्ट्र की पिचें धीमी हो गई थीं, लेकिन ईडन गाडर्न की पिच एकदम नई होंगी। सिर्फ बटलर नहीं बल्कि हर बल्लेबाज को वह बदलाव करने होंगे। मेरा मानना है कि बटलर टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में अपने शीर्ष प्रदर्शन पर पहुंच गये थे इसलिए अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी फॉर्म दोबारा हासिल करने के लिए अपने मूल खेल की तरफ लौटना होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News