राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, संजू सैमसन का आगामी मैचों में खेलना संदिग्ध

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:28 PM (IST)

खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बीच में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। पता चला है कि कप्तान संजू सैमसन का आगामी मैचों में खेलना संदिग्ध है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान सैमसन को चोट लगी थी। चोट की स्कैन करवाई गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कीपर-बल्लेबाज की शेष सत्र के लिए उपलब्धता स्कैन के परिणामों पर निर्भर करेगी। कीपर-बल्लेबाज को पसलियों में तकलीफ का सामना करना पड़ा और फिर वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे।


सैमसन ने मैच के बाद अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि अब सब ठीक है। मैं वापस आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं था। अब सब ठीक है। हम कल इसका निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि यह कैसी है। उधर, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के शेष भाग के लिए सैमसन की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और उनकी भागीदारी संभवतः आगे के चिकित्सा आकलन पर निर्भर करती है।

 

आईपीएल में 2025 में संजू सैमसन का प्रदर्शन
सीजन के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने 66 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद कोलकाता के खिलाफ 13 और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ही रन बना पाए। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 38 तो गुजरात के खिलाफ 41 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी। आरसीबी के खिलाफ वह 15 ही रन बना पाए जबकि दिल्ली के खिलाफ 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। वह टीम को अच्छी शुरूआत तो दे रहे हैं लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News