Rajat Patidar के 102 मीटर छक्के से जख्मी हुआ बुजुर्ग, सिर पर लगी गेंद; वीडियो
punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 11:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के सामने 210 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रख दिया। जवाब में बेंगलुरु की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में 3 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने बेंगलुरु की पारी को संभाला। पर इस मैच में रजत पाटीदार ने एक छक्का मारा जो कि स्टेडियम में बैठे बुजुर्ग दर्शक के सिर में जा लगा।
दरअसल पंजाब किंग्स के लिए 9वां ओवर फेंकने आए हरप्रीत बराड़ के ओवर में रजत पाटीदार ने रन बटोरने की कोशिश की। इस ओवर की चौथी गेंद पर रजत पाटीदार ने बड़ा शॉट खेलते हुए गेंद को दर्शकों के बीच में जा मारा। पर यह गेंद मैच देख रहे बुजुर्ग दर्शक के जा लगी। रजत पाटीदार का यह शॉट बुजुर्ग के सिर पर जा लगा। जिसके बाद वह अपने सिर को सहलाते हुए दिखाई दिए।
— Addicric (@addicric) May 13, 2022
हरप्रीत बराड़ की गेंद पर लगाया गया यह शॉट छोटा नहीं था। रजत पाटीदार ने 102 मीटर का छक्का लगाया था। जोकि मैच देखने आए दर्शक के सिर पर जा लगा। रजत पाटीदार की पारी को राहुल चाहर ने खत्म किया। राहुल चाहर ने रजत को 26 रन पर आउट कर टीम को चौथी सफलता दिलाई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

प्रदोष व्रत स्पेश्ल: शिव तांडव स्तोत्र से जुड़ी ये जानकारी नहीं जानते होंगे आप

पुतिन के साथ बात करने को तैयार हूं: जेलेंस्की

राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

सेना प्रमुख जनरल पांडे की लद्दाख यात्रा शुरू; एलएसी पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की