महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सहनशील बनाने में जुटे कोच रमन

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 06:17 PM (IST)

मुंबई : शानदार फार्म में चल रही भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा कि कोच डब्ल्यू वी रमन ने क्रीज पर उनका संयम बेहतर करने के लिए निर्धारित ओवरों तक खेलने का लक्ष्य तय कर रखा है। 

मंधाना ने कहा, ‘रमन मुझसे वनडे में 30 ओवरों तक खेलने के लिये कहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि तब तक टिकने पर मैं आगे भी खेलूंगी। वहीं 20 ओवरों के मैच में वह कहते हैं कि मैं 13 ओवर तक टिकी रहूं।’ उन्होंने कहा, ‘वह मुझे निर्धारित गेंदों तक खेलने का लक्ष्य दे रहे हैं क्योंकि स्ट्राइक रेट वगैरह मेरी चिंता का विषय नहीं है। समस्या सिर्फ संयम को लेकर है। वह मुझे इसमें मदद कर रहे हैं। वह बताते हैं कि मुझे इतने ओवर खेलने हैं और इससे काफी फायदा मिल रहा है।’  

PunjabKesari

यह पूछने पर कि क्या टीम उन पर निर्भर है, मंधाना ने कहा कि यह धारणा गलत है। उसने कहा, ‘ऐसा नहीं है। मुझे ऐसा नहीं लगता। हमारे पास कई मैच विनर हैं। कई बार कोई खराब फार्म से जूझ रहा होता है तो उसका साथ देना होता है। कई बार मैं अच्छा नहीं खेल पाती तो मध्यक्रम संभाल लेता है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News