हॉकी: एफआईएच सीरीज फाइनल्स के लिए भारतीय हाकी टीम में रमनदीप की वापसी

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: अनुभवी स्ट्राइकर रमनदीप सिंह की भुवनेश्वर में 6 जून से होने वाले एफआईएच पुरूष हाकी सीरीज फाइनल्स के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है जबकि 18 सदस्यीय टीम की कमान मिडफील्डर मनप्रीत सिंह संभालेंगे। हाकी इंडिया ने मंगलवार को टीम की घोषणा की।भारत को टूर्नामेंट में रूस, पोलैंड और उजबेकिस्तान के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि 18वें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान, मैक्सिको, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका पूल बी में हैं ।

टीम में घुटने की चोट से उबर चुके रमनदीप की वापसी हुई है जो आखिरी बार पिछले साल ब्रेडा में चैम्पियंस ट्राफी खेले थे। अनुभवी स्ट्राइकर एस वी सुनील की गैर मौजूदगी में मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह और आकाशदीप सिंह आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे । बीरेंद्र लाकड़ा भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे । गोलकीपिंग का दारोमदार अनुभवी पी आर श्रीजेश और युवा कृष्णन बी पाठक पर रहेगा । डिफेंस की जिम्मेदारी लाकड़ा के साथ हरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार,अमित रोहिदास और गुरिंदर सिंह पर रहेगी। मनप्रीत, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद सुमित और नीलाकांता मिडफील्ड में होंगे। भारत को 6 जून को रूस के खिलाफ पहला मैच खेलना है। भारत का लक्ष्य शीर्ष पर रहकर इस साल के आखिर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में जगह बनाना होगा। नए कोच ग्राहम रीड के साथ यह पहला टूर्नामेंट है।

रीड ने कहा, ‘मैं भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपने पहले एफआईएच टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रक्रिया के लिए अहम कदम है।' उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी संतुलित टीम चुनी है। रमनदीप सिंह चोट से लौटे हैं जबकि वरूण कुमार ने वापसी की है। सुमित और अमित रोहिदास की वापसी से डिफेंस मजबूत हुआ है।' कोच ने कहा, ‘हमारा फोकस लगातार अच्छे प्रदर्शन पर रहेगा। इसके लिए हम किसी टीम को हलके में नहीं लेंगे। हर क्षण अपना सौ फीसदी देना होगा।' 
भारतीय टीम :
गोलकीपर :पी आर श्रीजेश और कृष्णन बी पाठक
डिफेंडर :हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह मिडफील्डर :मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद , सुमित, नीलाकांता शर्मा फारवर्ड मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह । 


 

neel

Related News

गावस्कर ने टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को किया सतर्क, कहा- बांग्लादेश के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को मिला चौथा गेंदबाज

फिर से चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता : शमी ने भारतीय टीम में वापसी पर दिया अपडेट

अफगानिस्तान ने द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, राशिद खान की वापसी

IND vs BAN : भारतीय खिलाड़ियों में हुआ कैचिंग मुकाबला, विराट की टीम जीती

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए राइजिंग स्टार को दी रेस्ट, यह रही टीम

आप किसी टीम को कम नहीं आंक सकते, बांग्लादेश सीरीज से पहले बोले शुभमन गिल

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा की, 16 सदस्यीय टीम में ये प्लेयर्स शामिल

भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में जमकर बहाया पसीना

32वां ऑल इंडिया बाबा फरीद गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट 19 से