Ranji Trophy : ज्योत्सनील-शाश्वत के शतक, बडौदा ने मेघालय को दी करारी शिकस्त
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 04:57 PM (IST)
विजयवाड़ा : सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनील सिंह (121) और शाश्वत रावत (121) की शतकीय पारियों के बाद ऑफ स्पिनर महेश पिथिया और निनाद राठवा की शानदार गेंदबाजी के दम पर बडौदा ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में मेघालय को पारी और 261 रनों से हरा दिया है।
मेघालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बडौदा के स्पिनर महेश पिथिया ने 25 रन देकर छह विकेट लेकर घातक गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम पूरी टीम 36.5 ओवर में महज 103 के स्कोर पर समेट गई। मेघालय की ओर से आकाश चौधरी ने सबसे अधिक (40) रन बनाए। उसके बाद अजय दुहान ने (20) और सुमित कुमार (12) रन बनाकर आउट हुये। शेष आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बडौदा के लिए महेश पिथिया ने छह, भार्गव भट्ट ने दो विकेट चटकाये। क्रुणाल पंड्या और निनाद राठवा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बडौदा ने ज्योत्सनील सिंह (121) और शाश्वत रावत (121) रनों की शतकीय पारियों और मितेश पाटे (52) के अर्धशतक, शिवालिक शर्मा (42) और निनाद राठवा (नाबाद 33) के योगदान से 71.3 ओवर में 442 का बड़ा स्कोर खड़ा कर 339 रनों की बढ़त ले ली। मेघालय की ओर से बिजोन डे और दिप्पू संगमा ने तीन-तीन विकेट लिए। आकाश चौधरी, आर्यन बोरा, अजय दुहन और बालचंदर अनिरुद्ध ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। महेश पिथिया और निनाद राठवा की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने उसका कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया। केवल अर्पित भटेवरा (46) रन बना सके। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। बडौदा के गेंदबाजों ने मेघालय की पूरी टीम को 17.5 ओवर में 78 रन पर समेट कर मुकाबला पारी और 261 रनों से जीत लिया। मेघालय की दूसरी पारी में बडौदा की ओर से निनाद राठवा ने छह विकेट लिये। महेश पिथिया को तीन विकेट मिले।