रणजी ट्रॉफी : मैच ड्रॉ होने पर भी उत्तराखंड को फायदा, मिले तीन अंक
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 05:55 PM (IST)

लखनऊ : उत्तराखंड के खिलाफ शुक्रवार को समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश को एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा जबकि पहली पारी की बढ़त के आधार पर मेहमान टीम को तीन अंकों का फायदा हुआ।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 142 रन बनाये जिसके जवाब में उत्तराखंड ने मैच के चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को खेल की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए। उत्तराखंड के कुनाल चंदेला (56) और स्वप्निल सिंह (50 नाबाद) ने कोहरे और खराब रोशनी के शिकार मुकाबले में पहली पारी में बढ़त हासिल करने में महती योगदान दिया।
यूपी की ओर से अपना दूसरा मैच खेल रहे कार्तिकेय जायसवाल ने 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस मैच के बाद उत्तर प्रदेश नौ अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है जबकि उत्तराखंड 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।