चल गया राशिद खान का पैंतरा, डैब्यू कर रहे आमिर हमजा ने बनाया रिकॉर्ड
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 02:33 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2019_11image_14_33_495793818amirhamza.jpg)
नई दिल्ली : लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वैस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का एक पैंतरा चल गया। दरअसल, टेस्ट के लिए राशिद खान ने स्पिनर आमिर हमजा को डैब्यू करने का मौका दिया था। हमजा ने भी उन्हें निराश नहीं किया और पहली ही पारी में 5 विकेट चटकाकर सबको हैरान कर दिया।
फस्र्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रखने वाले हमजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 28.3 ओवरों में 4 मेडन फेंकते हुए 74 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं,हमजा का कप्तान राशिद खान ने भी बाखूबी साथ दिया। राशिद ने 32 ओवरों में 114 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए।
आमिर हमजा का क्रिकेट रिकॉर्ड
टेस्ट : मैच 1, रन --, विकेट 5 (मैच जारी)
वनडे : मैच 31, रन 1016, विकेट 40
टी-20 : मैच 31, रन 716, विकेट 29
फस्र्ट क्लास : मैच 12, रन 1477, विकेट 67
लिस्ट ए : मैच 53, रन 1670, विकेट 72
ट्वंटी-20 : मैच 48, रन 1098, विकेट 45