रवि बोपारा का बड़ा शतक, इस टीम ने टी-20 में बनाए रिकॉर्ड 324 रन, इतने रनों से मिली जीत

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 07:01 PM (IST)

खेल डैस्क : सैकेंड 11 ट्वंटी-20 टूर्नामैंट में सेसेक्स सैंकेंड इलेवन ने मिडिलसेक्स सैंकेंड इलेवन के खिलाफ खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर रिकॉर्ड 324 रन बना दिए। सेसेक्स के लिए कप्तान रवि बोपारा (Ravi Bopara) का बल्ला चला। बोपारा ने 49 गेंदों में 14 चौके और 12 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए। उन्होंने मिडिलसेक्स के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। गेंदबाज जोशुआ दी केर्स ने तो तीन ओवर में ही 63 रन लुटा दिए। ईशान कौशल ने जरूर 3 विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 4 ओवर में 51 रन दे दिए। जवाब में खेलने उतरी मिडिलसेक्स की टीम 130 रन बनाकर आऊट हो गई। इस तरह सेसेक्स ने यह मुकाबला 194 रनों से जीता।

 

 

मैच की शुरूआत हालांकि सेसेक्स के लिए अच्छी नहीं हुई थी। पहले ही ओवर में जेम्स कोल्स 4 रन बनाकर आऊट हो गए थे लेकिन तभी टॉम क्लार्क और टॉम अल्सोप ने अगले 4 ओवर में स्कोर 67 पर ला खड़ा कर दिया। क्लार्क ने 14 गेंदों पर 30 तो टॉम ने 27 गेंदों में 55 रन बनाए। इसके बाद बोपारा ने एक छोर संभालते हुए 14 चौके और 12 छक्के लगाकर टीम का 300 रन तक पहुंचा दिया। जॉर्ज गार्टन ने भी 20 गेंदों में छह छक्के लगाकर 53 रन बनाए। इस तरह सेसेक्स ने 22 अतिरिक्त रनों की बदौलत सात विकेट खोकर 324 रन बना लिए। 

 

 

जवाब में खेलने उतरी मिडिलसेक्स की ओर सेम रॉबसन ने 25 गेंदों पर सर्वाधिक 37 रन बनाए। रॉबी व्हाइट 4, जेक डेविस 1, डेनियल 3, आर्यन सावंत 2 रन बनाकर आऊट हो गए। कप्तान जोशुआ और मैक्स हैरिस ने कुछ रन बनाए लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे। सेसेक्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए ब्रैंडले कुरी ने 28 रन देकर तीन तो रवि बोपारा ने 32 रन देकर 4 विकेट लीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News