रवि शास्त्री की भविष्यवाणी- जो गाबा में जीतेगा वो सीरीज जीत जाएगा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 07:02 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि जो गाबा टेस्ट जीतेगा वह अंततः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतेगा। शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि जो भी टीम यह टेस्ट मैच जीतेगी वह सीरीज जीतेगी। मेरे मन में बिल्कुल भी संदेह नहीं है। इसलिए यह बहुत, बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत सही संतुलन बनाए, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को आत्मविश्वास वापस मिल गया है। भारत पिछले दौरे की सुखद यादों के साथ ब्रिस्बेन पहुंचा है। टीम ने उस समय गाबा में खेले गए अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती थी। यह 1989 के बाद इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की पहली टेस्ट हार भी थी।


शास्त्री ने इसी के साथ रोहित को ओपनिंग क्रम पर वापस लाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि वह पिछले 8 या 9 वर्षों में वह इसी क्रम पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। ऐसा नहीं है कि वह दुनिया में आग लगाने जा रहा है। पर वह कर सकता है। यह वही जगह है जो उसके लिए सबसे अच्छी है। अगर ऑस्ट्रेलिया को नुकसान पहुंचाना है तो पहला मुक्का मारने की जरूरत है। रोहित के लिए वह सबसे अच्छी जगह है जहां से वह ऐसा कर सकता है। बता दें कि रोहित खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खराब दौर से गुजर रहे हैं और एडिलेड टेस्ट में भारतीय कप्तान दोहरे आंकड़े को तोड़ने में असफल रहे। दोनों पारियों में रोहित ने क्रमश: 3 और 6 रन बनाए थे।

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ क्रिकेट स्टेडियम, पर्थ (भारत 295 रन से जीता)
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)

तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन (भारत में सुबह 5:50)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न (भारत में सुबह 5:00)
5वां टेस्ट: 3-7 जनवरी (2025), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (भारत में सुबह 5:00)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News