Ravindra Jadeja फिट घोषित, बंगलादेश दौरे के लिए टीम में हुआ सिलेक्शन

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 10:44 PM (IST)

मुंबई : ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिसंबर में बंगलादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम में वापसी की है। बीसीसीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। जडेजा को एशिया कप के दौरान घुटने में चोट आई थी। वह घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ की चोट के कारण टी-20 विश्व कप से बाहर रहे, हालांकि उन्हें बंगलादेश दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Team india, Ravindra Jadeja, India tour of Bangladesh 2022, cricket news in hindi, sports news, BCCI, रवींद्र जडेजा, बांग्लादेश 2022 का भारत दौरा, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, बीसीसीआई

हनुमा विहारी को दो टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शृंखला से बाहर हुए अजिंक्या रहाणे अब भी टीम में वापस नहीं आए हैं। भारत 4, 7 और 10 दिसंबर को मीरपुर में 3 एकदिवसीय मैचों के साथ बांग्लादेश दौरे की शुरुआत करेगा, जिसके बाद चट्टोग्राम (14-18 दिसंबर) और मीरपुर (22-26 दिसंबर) में 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 

 

भारत टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

भारत वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News