रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर डाली पोस्ट, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद रिटायरमेंट की अफवाहों पर लगाम लगा दी है। अब ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने फैंस को भविष्य के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी रिटारमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला जिसके बाद स्थिति साफ हो गई है।
जडेजा ने इंस्टाग्राम पर चार-शब्दों वाली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कोई अनावश्यक अफवाह नहीं, धन्यवाद।' गौर हो कि जडेजा ने टी20 विश्व कप फाइनल के बाद रोहित और कोहली की घोषणा के एक दिन बाद अपने टी20आई रिटायरमेंट ले ली थी।
भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 252 रन के लक्ष्य को एक ओवर पहले हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। जडेजा को 'फील्डर ऑफ द मैच' चुना गया और भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने जडेजा को फील्डिंग मेडल दिया।
गौर हो कि जडेजा ने साल 2009 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से अब तक इस प्रारूप में 204 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 231 विकेट और 32.62 की औसत तथा 13 अर्धशतक सहित 2806 रन बनाए हैं।