चोटिल Ravindra Jadeja के घुटने की सर्जरी सफल, बोले- जल्द वापसी करूंगा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटग्रस्त दाहिने घुटने की सर्जरी हुई है और वह जल्द ही रिहैब शुरू करेंगे। जडेजा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जडेजा को घुटने की पुरानी चोट के कारण एशिया कप बीच में ही छोडऩा पड़ा जिसके बाद हरफनमौला अक्षर पटेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था।
जडेजा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी सर्जरी की जानकारी देते हुए कहा- सर्जरी सफल रही। बड़ी संख्या में लोगों का मुझे समर्थन और सहभागिता मिली, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं- बीसीसीआई, मेरे टीम के साथी, सपोर्ट स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द क्रिकेट की ओर लौटने की कोशिश करूंगा। घुटने की चोट के कारण जडेजा जुलाई में वेस्ट इंडीज दौरे पर गई टीम में शामिल नहीं हो सके थे।