RCB : विराट कोहली के किट बैग से निकला बल्ला, जानें कौन आखिर में निकला चोर

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:00 PM (IST)

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद ड्रेसिंग रूम में एक मजेदार पल देखने को मिला, जब टिम डेविड ने अपने साथी विराट कोहली के साथ हल्का-फुल्का प्रैंक किया। आरसीबी के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि डेविड चुपके से कोहली के किट बैग से उनका बल्ला निकालकर छुपा रहे हैं। पहले तो कोहली हैरान-परेशान अपने बल्ले को ढूंढते नजर आए, इधर-उधर बैग खंगालते रहे, लेकिन जल्द ही उन्हें समझ आ गया कि ये डेविड की शरारत है। इस मस्ती भरे पल ने ड्रेसिंग रूम में ठहाके लगवा दिए और फैंस के बीच भी हंसी की लहर दौड़ गई, जिसने आरसीबी की इस धमाकेदार जीत में मजेदार रंग भर दिया।

 


विराट कोहली ने टी20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 174 रनों का पीछा करते हुए 39 गेंदों में वानिंदु हसरंगा की गेंद पर छक्का लगाकर इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 62 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी टीम ने 17.3 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। 

 

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बेंगलुरु
बेंगलुरु ने बीते दिनों राजस्थान रॉयल्स को हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। बेंगलुरु ने अब तक 6 मैचों में चार में जीत हासिल की है। उन्होंने सिर्फ गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से ही मुकाबला गंवाया है जबकि कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और राजस्थान से मुकाबले जीतने में सफल रहे हैं। अंक तालिका में फिलहाल गुजरात टाइटंस 6 मैचों में 4 जीत के साथ टॉप पर हैं। गुजरात की नेट रन रेट सबसे बेहतर है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 5 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

 

अब पंजाब से होगा मुकाबला
आगे की बात करें तो आरसीबी का अगला मुकाबला शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। टीम अपनी लय में है और ड्रेसिंग रूम का माहौल ऊर्जा से भरा हुआ है, ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद है कि लय को बनाए रखने के लिए एक और मजबूत प्रदर्शन होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News