गमगीन दिखा RCB का ड्रेसिंग रूम, विराट बोले- हमारा प्लेऑफ में क्वालीफाई करना ही विशेष
punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 08:30 PM (IST)
बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बुधवार को यहां एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि जब लगातार मैच गंवाने से खिलाड़ी निराश थे तो उन्होंने आत्मसम्मान के लिए खेलना शुरू किया और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के प्लेऑफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की। आरसीबी ने अपने पहले 8 में से 7 मैच गंवा दिए थे लेकिन अगले 6 मैच में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की जिसमें गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक अंतिम लीग मैच भी शामिल रहा जिसकी बदौलत टीम ने प्लेऑफ स्थान हासिल किया। एलिमिनेटर में उसकी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से तय हुई।
🎥 𝐓𝐡𝐞 𝟏% 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐜𝐞 ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2024
They were down and out. But what followed next was a dramatic turnaround and comeback fuelled with belief and emotions 🙌
Well done, Royal Challengers Bengaluru 👏 👏 #TATAIPL | #RRvRCB | #Eliminator | #TheFinalCall | @RCBTweets pic.twitter.com/PLssOFbBvf
कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर में 4 विकेट की हार के बाद टीम के साथियों के साथ ‘ड्रेसिंग रूम चैट' में कहा कि हमने खुद को अभिव्यक्त करना शुरू किया, अपने सम्मान के लिए खेलना शुरू किया और हमारा आत्मविश्वास भी वापस आ गया। उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह से चीजें बदली और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, यह वास्तव में विशेष था। यह ऐसी चीज है जिसमें मैं हमेशा याद रखूंगा क्योंकि इस टीम के प्रत्येक सदस्य ने इसके लिए शानदार जज्बा दिखाया। हमें इस पर फक्र है। और अंत में हम वैसा ही खेले जैसा हम खेलना चाहते थे।
आरसीबी ने एलिमिनेटर में 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया और राजस्थान रॉयल्स ने यह लक्ष्य 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि इतनी शानदार वापसी के बाद उम्मीद आगे तक जाने की थी। डुप्लेसी ने कहा कि अंतिम छह मैच वास्तव में काफी विशेष रहे जिसमें चीजें काफी तेजी से बदलीं। जब आप कुछ विशेष करते हैं तो आपकी उम्मीद होती है कि इससे भी ज्यादा विशेष किया जाए।
A not so fitting goodbye! 🥺
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2024
The 23 players and the coaching staff got tougher for one last time in the dressing room, to thank each other for the brilliant effort and wish their teammates the best of times ahead! ❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/89thKGXqtF
उन्होंने कहा कि सत्र तब आधा हुआ था तो हम काफी निराश थे। लेकिन एक बार लय हासिल की तो हम इसके साथ ही खेलते रहे। दुखद है कि बतौर टीम हम ट्राफी हासिल करने के लिए अंतिम दो कदमों से पहले बाहर हो गई। लेकिन अगर मैं सत्र को देखता हूं तो हम जहां पर थे और जहां पर हमने अपना अभियान खत्म किया, उससे मुझे टीम के लड़कों पर फक्र है।