RCB की जॉर्जिया वेयरहैम ने एबी डिविलियर्स की तरह रोकी गेंद, वायरल हो रही वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 10:36 PM (IST)

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जॉर्जिया वेयरहैम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के बडे़ स्टार एबी डिविलियर्स की यादें ताजा कर दीं। वेयरहैम ने बाऊंड्री रोप पर ठीक उसी तरह छलांग लगाई जैसे कुछ साल पहले एबी डिविलियर्स ने छलांग लगाकर सुपरमैन कैच पकड़ी थी। वेयरहैम हालांकि कैच तो नहीं पकड़ पाई लेकिन उन्होंने अपने प्रयास से गेंद बाऊंड्री रोप के पार जाने से बचा ली। उक्त घटनाक्रम की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, यह वायरल हो गई। 

 

वेयरहैम ने पूरी पारी के दौरान शानदार फील्डिंग का मुजाहिरा भी किया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की दोनों सलामी बल्लेबाजों के कैच भी लपके। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए। दिल्ली को सबसे बड़ा सहयोग शैफाली वर्मा से मिला जिन्होंने एलिसा कैप्सी के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई। शैफाली ने 50 तो कैप्सी ने 46 रन बनाए। इसके बाद जेस जोनासेन और मारिज़ैन कप्प ने 22 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी की। जोनासेन 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि काप ने सोफी डिवाइन के हाथों आउट होने से पहले 16 गेंदों पर 32 रन बनाए।

 


इसके बाद आरसीबी ने भी तेजतर्रार शुरूआत की। ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान स्मृति मंधाना ने भी दिल्ली के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विकेट के चारों ओर शॉट खेले। हालांकि उनकी साथी सोफिया डिवाइन 23 रन बनाकर आऊट हो गई लेकिन स्मृति ने 43 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। इसके बाद मेघाना ने एक छोर संभालकर हिट लगाना जारी रखी।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स महिला :
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, नादिन डी क्लार्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News