RCB vs GT : एक छलांग, 3 गेंदबाज पीछे, भुवी की स्विंग का कमाल, बने नंबर 1

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 10:50 PM (IST)

खेल डैस्क : एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला घरेलू मुकाबला खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुधवार को दिन मिश्रित रहा। आरसीबी जब पहले खेलते हुए मात्र 169 रन ही बना पाई थी तब गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शुभमन गिल का विकेट निकालकर इतिहास ही रच दिया। अब भुवी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम शुभमन के विकेट के साथ ही 183 विकेट हो गए। उन्होंने आर अश्विन, डीजे ब्रावो की बराबरी कर ली। देखें आंकड़े- 


आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
206 - युजवेंद्र चहल (161 पारियां)
192 - पीयूष चावला (191 पारियां)
183 - डीजे ब्रावो (158 पारियां)
183 - भुवनेश्वर कुमार (178 पारियां)
183 - रविचंद्रन अश्विन (211 पारियां)
181 - सुनील नरेन (177 पारियां)

 

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट (आईपीएल)
73-भुवनेश्वर
63-ट्रेंट बोल्ट
61-दीपक चाहर
59-संदीप शर्मा
58-उमेश यादा
57-इशांत शर्मा
52-जहीर खान

 

 

RCB vs GT, Bhuvneshwar Kumar, IPL 2025, IPL Most wicket taker list, आरसीबी बनाम जीटी, भुवनेश्वर कुमार, आईपीएल 2025, आईपीएल सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची
 

 

किस टीम के खिलाफ भुवनेश्वर के कितने विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): 24 विकेट (21 मैच)
मुंबई इंडियंस (MI): 20 विकेट (20 मैच)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): 19 विकेट (19 मैच)
दिल्ली कैपिटल्स/दिल्ली डेयरडेविल्स (DC/DD): 18 विकेट (20 मैच)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): 17 विकेट (18 मैच)
पंजाब किंग्स/किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS/KXIP): 16 विकेट (19 मैच)
राजस्थान रॉयल्स (RR): 15 विकेट (17 मैच)
गुजरात टाइटंस (GT): 7 विकेट (6 मैच)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): 4 विकेट (4 मैच)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 0 विकेट 
पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI): 3 विकेट (3 मैच, जब वह आरसीबी के लिए खेले)
राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS): 2 विकेट (2 मैच)
गुजरात लायंस (GL): 2 विकेट (2 मैच)

 

ऐसे खेला गया मैच
आरसीबी की शुरूआत खराब रही। विराट कोहली 7 रन बनाकर अरशद खान का शिकार हुए। मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल के बाद फिल सॉल्ट का विकेट लिया। कप्तान पाटीदार 12 रन बनाकर ईशांत का शिकार हो गए। लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए जबकि जितेश के बल्ले से 21 गेंदों पर 33 रन निकले। अंत में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए और स्कोर 169 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात को मजबूत शुरूआत मिली। शुभमन जब 14 रन बनाकर आऊट हुए तो साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया। जोस बटलर ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आरसीबी के हर गेंदबाजी की खबर ली और टीम को लीडिंग पोजीशन में पहुंचा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News