RCB vs GT, IPL 2025 : जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी RCB, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:54 PM (IST)

बेंगलुरू : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल का 14वां मैच यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरू अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल के इस सत्र का पहला मैच खेलने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। गुजरात भी कम नहीं है और उन्हें भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 5 
बेंगलुरु - 3 जीत
गुजरात - 2 जीत 

पिच रिपोर्ट 

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां रनों की बरसात होने की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड ने गेंदबाजों को हमेशा परेशान किया है। वहीं यहां तीन बार 260 का स्कोर भी बना है। स्टेडियम का औसत स्कोर 200 से 210 है। पिच में आमतौर पर अच्छा उछाल होता है। हालांकि, अगर अतीत को कोई संकेतक माना जाए, तो खेल की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ सहायता मिलती है। 

मौसम 

मैच की शुरुआत में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत में यह 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान नमी 40 से 60 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना लगभग मात्र 6 प्रतिशत ही है। 

संभावित प्लेइंग 11 

बेंगलुरु : विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा 

गुरजात : शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News