12 गेंदों में तीसरी बार Virat Kohli ने देखा Avesh Khan के हाथों पवेलियन का रास्ता, आंकड़े
punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 09:27 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल एलिमिनेटर के तहत ईडन गार्डन के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी रही। सीजन में औसत प्रदर्शन करते नजर आए विराट मंगलवार को हुए मुकाबले में अच्छे टच में नजर आ रहे थे। उन्होंने विश्वास के साथ कुछ शॉट लगाए। लेकिन आखिरकार बुरी किस्मत फिर आड़े आ गई। तेज गेंदबाज आवेश खान एक बार फिर से उनका विकेट निकाल ले गए। आवेश का विराट के खिलाफ आईपीएल रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने अब तक कोहली को 12 गेंदें ही फेंकी हैं जिसमें 5 रन देकर 3 बार चटकाई हैं। देखें वीडियो-
Check out Eliminator: LSG vs RCB – Virat Kohli Wicket on IPL 2021: https://t.co/wihIlFDgsP
— jasmeet (@jasmeet047) May 25, 2022
पहली बार दोनों आमने-सामने 2021 के एडिशन में हुए थे। विराट ने इसमें 8 गेंदों में 5 रन बनाए थे। दिल्ली के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए डीविलियर्स की नाबाद 75 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली को मजबूत लक्ष्य दिया था। लेकिन दिल्ली ने पंत और हेटमायर के तेजतर्रार अर्धशतकों की मदद से जीत हासिल कर ली थी। दूसरी बार इसी सीजन में आवेश उनकी विकेट ले गए थे। अब तीसरी बार ईडन गार्डन के मैदान पर आवेश उनकी विकेट निकालने में सफल हुए हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2016 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचा है। विराट कोहली इस सीजन में कप्तानी छोड़ चुके हैं। उनकी जगह पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि प्लेऑफ की राह बेंगलुरु के लिए इतनी आसान नहीं थे। अगर दिल्ली अपना आखिरी लीग मुकाबला मुंबई से जीत जाता तो बेंगलुरु प्लेआफ से बाहर हो जानी थी। अब फैंस को आरसीबी से काफी उम्मीदें हैं।