RCB vs LSG : मयंक यादव की रफ्तार के आगे उड़ी RCB, फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 12:08 AM (IST)

खेल डैस्क : चिन्नास्वामी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में मयंक यादव की ज्यादा भूमिका रही। मयंक ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी रफ्तार के आगे रजत पाटीदार, मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन घुटने टेक गए। मयंक ने इस दौरान सीजन की सबसे तेज गेंद भी फैंकी। मयंक ने पंजाब के खिलाफ डैब्यू मुकाबले में भी 24 रन देकर 3 विकेट ली थीं। इसी के साथ वह 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। 

 

 


मयंक के नाम सीजन की सबसे तेज गेंद
मयंक ने बेंगलुरु के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फैंकी जोकि सीजन की सबसे तेज गेंद रही। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नांद्रे बर्गर हैं जिन्होंने 153 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फैंक चुके हैं। इसके बाद जेराल्ड कोइट्जे 152.3, अल्जारी जोसेफ 151.2 और मथिशा पथिराना 150.9 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फैंक चुके हैं।

 

 

RCB vs LSG, IPL 2024, Mayank Yadav, cricket news, Mayank Yadav fastest ball of the season, IPL news, आरसीबी बनाम एलएसजी, आईपीएल 2024, मयंक यादव, क्रिकेट समाचार, मयंक यादव सीजन की सबसे तेज गेंद, आईपीएल समाचार

 

देश के लिए खेलना लक्ष्य : मयंक
तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने मयंक यादव ने कहा कि वास्तव में आज हमें अच्छा लग रहा है। दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि हमने दोनों मैच जीते। मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है। मुझे लगता है कि ये तो बस शुरुआत है। मैंने कैमरून ग्रीन के विकेट का सबसे अधिक आनंद लिया। तेज गेंदबाजी करने के कई कारक हैं - आहार, नींद, प्रशिक्षण। मैं अपने आहार और रिकवरी - बर्फ स्नान - पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।

 

RCB vs LSG, IPL 2024, Mayank Yadav, cricket news, Mayank Yadav fastest ball of the season, IPL news, आरसीबी बनाम एलएसजी, आईपीएल 2024, मयंक यादव, क्रिकेट समाचार, मयंक यादव सीजन की सबसे तेज गेंद, आईपीएल समाचार

 

कोहली के फैन हैं मयंक यादव
आईपीएल ब्रॉडकास्टर के साथ एक विशेष इंटरव्यू के दौरान मयंक यादव ने खुलासा किया है कि उन्हें बतौर बल्लेबाज विराट कोहली बेहद पसंद हैं। मयंक ने कहा कि वह जब से आईपीएल देख रहे हैं विराट की बल्लेबाजी का आनंद मान रहे हैं। उन्होंने दुनिया की तमाम बड़े मैदानों पर बढ़िया गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं। ऐेसे में उन्हें गेंदबाजी करना मेरे लिए यादगारी क्षण हो सकता है। पिछले साल चोट के कारण मेरा यह सपना पूरा नहीं हो पाया था लेकिन उम्मीद है कि इस साल में उन्हें अपनी गेंदबाजी के साथ प्रभावित करने में सफल रह पाऊंगा।

 

 

मैच की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन की दूसरी हार झेली। इससे पहले कोलकाता ने यहां रोमांचक जीत हासिल की थी। अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को एकतरफा मुकाबले में बेंगलुरु पर 28 रनों से जीत हासिल कर ली। लखनऊ ने खराब शुरूआत के बावजूद डीकॉक के 81 तो निकोल्स पूरन के 40 रनों की बदौलत 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की शुरूआत जरूर सधी हुई रही लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने तीन विकेट निकालकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने 29 तो महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। बेंगलुरु यह मुकाबला गंवाकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर बरकरार है तो वहीं, लखनऊ टॉप 5 में आ गई है।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बेंगलुरु :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News