RCB vs RR : 100वें मैच में शतक लगाकर बोले जोस बटलर- आज किस्मत ने मेरा साथ दिया
punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 11:53 PM (IST)
खेल डैस्क : आईपीएल 2024 के पहले तीन मैचों में जोस बटलर 36 रन ही बना पाए थे लेकिन जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में उन्होंने वापसी करते हुए शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिला दी। अपने शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने बटलर ने कहा कि आज किस्मत ने थोड़ा साथ दिया। इससे पहले समय अच्छा नहीं रहा था। आज बस मैंने रिस्क लिया। जीत से खुश हूं। चाहे आप कितने भी समय से खेल खेल रहे हों, आपके पास अभी भी वे चिंताएं और तनाव रहता ही है।
4⃣ wins in 4⃣ matches for the @rajasthanroyals 🩷
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
And with that victory, the move to the 🔝 of the Points Table 😎💪
Scorecard ▶️ https://t.co/IqTifedScU#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/cwrUr2vmJN
बटलर ने कहा कि दिमाग एक शक्तिशाली चीज है, बस खोदते रहो, कड़ी मेहनत करते रहो और रास्ते में तुम्हें थोड़े से भाग्य की भी जरूरत है। आखिरी गेम में मैं वास्तव में अच्छी स्थिति में था भले ही मैं 13 ही रन बना पाया। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में मेरा टूर्नामेंट वास्तव में अच्छा रहा था। मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे इसे खत्म करने के लिए एक पारी की जरूरत है। जायसवाल पर बटलर ने कहा कि हमने सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी की थी, अब हम तीन सीजन से साथ हैं, हमारे बीच कुछ अच्छा चल रहा है, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करते रहने और गति बनाए रखने की ज़रूरत है।
HUNDRED with a SIX!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
What a way to finish the game 🔥🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/IqTifedScU#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/ZD2FmnDhJR
वहीं, मैच जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हमारे पास जो बल्लेबाजी क्रम है, उसके लिए पीछा करने के लिए यह एक अच्छा स्कोर था। अब हमारे पास 4 दिन है। यह लोगों को ठीक होने या आराम करने की अनुमति देगा। बटलर बस वापस आ गया है, अगर वह पावरप्ले से गुजरता है और उसके बाद हिट करता है, तो यह उसके लिए बहुत खुशी की बात है। यह टीम के लिए बहुत खुशी की बात है।
मुकाबले की बात करें तो आरसीबी (RCB) ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के 113 रनों की बदौलत 183 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की ओर से जोस बटलर (Jos Buttler) ने शतक लगाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। राजस्थान को पहले ओवर में जायसवाल का विकेट गिरने के बाद बटलर और कप्तान संजू सैमसन के साझेदारी से फायदा मिला। यह राजस्थान की सीजन में चौथी जीत है। इसी के साथ वह आईपीएल अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल