‘संबंधों’ पर बैन के मामले में रिबेकाह वार्डी बोली- इसका कोई सबूत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 02:56 PM (IST)

जालन्धर : फीफा विश्व कप के दौरान विभिन्न टीमों के प्रबंधनों द्वारा फुटबॉलरों पर शारीरिक संबंध बनाने से रोक लगाने की खबरें खूब वायरल हुई थी।
PunjabKesari
धीरे-धीरे कई टीमों के कोचों ने इसका विरोध किया तो कई फुटबॉलर दबी जुबां में इस शर्त की पुष्टि करते भी नजर आए थे।
PunjabKesari
अब इंगलैंड के फुटबॉलर जेमी वार्डी की पत्नी रिबेकाह ने इस मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी है। रिबेकाह ने बीते दिनों इंगलैंड के झंडे में लिपटकर एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था।
PunjabKesari
36 साल की रिबेकाह ने कहा कि पता नहीं यह खबरें कहां से आ रही हैं कि फुटबॉलरों पर किसी तरह का बैन लगाया गया है।
PunjabKesari
वार्डी ने कहा- इतने बड़े टूर्नामैंट में तो वैसे भी फुटबॉलरों को अपनी पत्नी की जरूरत होती ही है। 
PunjabKesari
क्योंकि एक पत्नी ही होती है जो अपने पति का उत्साह बढ़ाती है और उसे बढिय़ा प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है।
PunjabKesari
रही बात मैच से पहले संबंध बनाने से पहले ऊर्जा आने की तो इसका कोई साइंटिफिक सबूत नहीं है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News